Uttrakhand

कोरिडोर पर सीएम व नगर विधायक फैला रहे भ्रम : माहरा

उद्घाटन अवसर पर

कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर उमड़ी भीड़

हरिद्वार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्य चुनाव कार्यालय रोड धर्मशाला में खोला गया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय उद्घाटन को शक्ति प्रदर्शन बना दिया। सभी बड़े नेता एक मंच पर नजर आए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जहां जहां चुनाव हो रहे हैं वहां वहां जनता का समर्थन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री कॉरिडोर पर भ्रम बना रहे हैं। स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के बयान में फर्क है। कांग्रेस व्यापारियों के साथ है। संगठन मजबूत है और कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगी। बीजेपी सरकारें तोड़ने का कार्य करती हैं। बीजेपी अपने झगड़े संभाले। सांसद अपनी ही सरकार के खिलाफ खनन का मामला संसद में उठाता है और सरकार को कठघरे में खड़ा करते हैं। पिछली मेयर को सरकार ने बहुत परेशान किया फिर भी उन्होंने पांच वर्ष बहुत बढ़िया से जनता की सेवा में निकाले।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, विधायक फुरकान अहमद, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक अनुपमा रावत, निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, डा. संजय पालीवाल, किरणपाल वाल्मीकि, वीरेंद्र रावत, मुरली मनोहर, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा, राजबीर सिंह चौहान, ओपी चौहान, संतोष चौहान, सुमन अग्रवाल, तीरथ पाल रवि, जगत सिंह रावत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, संजय अग्रवाल, वरुण बालियान, विकास चंद्रा, अनिल भास्कर, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी, अंजू मिश्रा, अंजू द्विवेदी, मनोज सैनी, जितेंद्र विद्याकुल, राजीव पराशर, सुंदर मनवाल, अश्विन कौशिक, गौरव मेहता, अमन शर्मा, संजय सैनी, मुकेश त्यागी, सुभाष त्यागी, इदरीश अंसारी, राव आफाक, राजीव भार्गव, सतीश चौहान, एड. अरविंद शर्मा, डा. सुशील कुमार, उपेंद्र कुमार, नीतू बिष्ट, मंजू सिंह, याज्ञिक वर्मा, हिमांशु गुप्ता, राजेंद्र यादव, महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार, हिमांशु राजपूत, नीरजा शाह, आशु श्रीवास्तव, गगनदीप सिंह, विवेक भूषण विक्की, ऋषभ अरोड़ा, दीपकराज, नेपाल सिंह, आयुषी टंडन, अमित चंचल, प्रदीप अग्रवाल, पवन शर्मा, दिनेश पुंडीर, बीएस तेजियान, सोम त्यागी, अमरदीप रोशन, जतिन हांडा आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top