नई दिल्ली, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज कहा कि हमें यह देख कर अच्छा लगा कि कल पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स को मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली वालों के लिए सौगात बता रही हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि यह अच्छी बात है कि आज मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि असली सौगात विकास प्रोजेक्ट होते हैं, ना कि लोकलुभावनी छलावा घोषणाएं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आतिशी जिस आर.आर.टी.एस. प्रोजेक्ट को आज सौगात बता रही हैं, उसके लिए उनकी सरकार ने अपना छोटा सा आर्थिक सहयोग का शेयर न्यायालय की चेतावनी के बाद अदा किया था।
उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री आज जिस मेट्रो खंड के उद्घाटन का श्रेय लेने का प्रयास कर रही हैं, उसी जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क की प्रोजेक्ट स्वीकृति को अरविंद केजरीवाल सरकार ने दो साल तक लंबित रखा था। रिठाला कुंडली मेट्रो फेज से दिल्ली सरकार का फिलहाल कोई लेने देना ही नहीं है।
सचदेवा ने कहा है कि उम्मीद करते हैं कि अब से आगे आम आदमी पार्टी नेता सपनों की सौदागीरी छोड़कर जनता को विकास से जोड़ने के लिए काम करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी