Sports

क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू ने अंतर-कॉलेजिएट पावर लिफ्टिंग और भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं की मेजबानी की

जम्मू, 21 नवंबर हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अंतर-कॉलेजिएट पावर लिफ्टिंग और भारोत्तोलन (पुरुष और महिला) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर पवन गुप्ता मुख्य अतिथि थे जबकि शारीरिक शिक्षा और खेल सीएलयूजे के निदेशक डॉ. विनोद बख्शी माननीय अतिथि थे।

प्रतियोगिता में डॉ. चेतना गुप्ता, प्रोफेसर संजीव वर्मा, प्रोफेसर ईशा अबरोल, जीसीओई के शारीरिक निदेशक रमनदीप भी मौजूद थे। प्रतियोगिता का आयोजन सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के शारीरिक निदेशक रवि कुमार की देखरेख में किया गया। भारोत्तोलन महिला वर्ग में सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम विजेता बनी जबकि पीएसपीएस जीसीडब्ल्यू गांधी नगर उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग में जीजीएम साइंस के करणजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता और जीसीओई के हेतेंद्र सिंह ने रजत पदक जीता।

महिला पावरलिफ्टिंग में सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम टूर्नामेंट की विजेता बनी जबकि पीएसपीएस जीसीडब्ल्यू गांधी नगर उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग में सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स टूर्नामेंट की विजेता बनी जबकि जीजीएम साइंस उपविजेता रहा। प्रतियोगिता का संचालन अजय शर्मा, दीपक ज्योति, आकाश काठ और राहुल साहनी ने किया।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top