
जम्मू, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय के छात्रों ने ओडिशा के सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित प्रतिष्ठित तीसरी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय महिला छात्र संसद में 27 शीर्ष विश्वविद्यालयों में 5वां स्थान प्राप्त करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस आकारीदा महाजन, मिस रिधम और मिस आयुषवी शर्मा ने राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट वाद-विवाद कौशल और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित भारत भर के 100 से अधिक छात्र नेताओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने किया। क्लस्टर यूनिवर्सिटी टीम का मार्गदर्शन और नेतृत्व डॉ. शुभ्रा जम्वाल, सहायक डीन, डीएसडब्ल्यू और डॉ. राज श्री धर, डीन, छात्र कल्याण द्वारा किया गया जिनके समर्पित मार्गदर्शन ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुलपति प्रो. के.एस. चंद्रशेखर ने टीम की सराहना करते हुए कहा यह असाधारण उपलब्धि हमारे छात्रों की वाक्पटुता, शैक्षणिक शक्ति और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। मैं उन्हें और उनके गुरुओं को विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूँ।
डॉ. राज श्री धर ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय स्तर की यह उपलब्धि छात्रों और शिक्षकों की अटूट प्रतिभा, कठोर तैयारी और दृढ़ निश्चयी भावना को दर्शाती है। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन क्लस्टर यूनिवर्सिटी के सेमीफाइनल राउंड में हुआ जहाँ उनके दमदार तर्कों और संतुलित प्रस्तुतियों को व्यापक सराहना मिली।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
