जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान में बने एक नए मानसूनी तंत्र के चलते गुरुवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश गंगापुरसिटी के नादौती में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा के लोहारिया में 22 मिलीमीटर दर्ज की गई। बारिश का यह सिलसिला आगामी दो दिन और जारी रह सकती है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर सिटी, बारां, डूंगरपुर, दौसा, गंगापुरसिटी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। दौसा, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के बड़े एरिए में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश 27-29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
चार शहरों का दिन का पारा पहुंचा 40 पार, फलौदी सबसे गर्म
पश्चिम राजस्थान में बारिश की बेरुखी के चलते शहरों के पारे में उछाल आने लगा है। गुरुवार को चार शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया। गुरुवार को फलौदी शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। फलौदी के अलावा बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का पारा 40 पार दर्ज किया गया।
दिनभर छाए रहे बादल, हवा के साथ बूंदाबांदी
जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हवा के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहने के साथ हवाएं चलने से जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 2.4 और रात के पारे में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश