नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गांधीनगर मार्केट की एक कपड़े की शोरूम में बुधवार दोपहर आग लग गई है। सूचना के बाद मौके पर सात दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे गांधीनगर मेन रोड मार्केट की एक कपड़ा शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सात दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी का कहना है कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कपड़े के शोरूम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
वहीं गांधीनगर के कपड़ा कारोबारी रिंकू गुप्ता ने बताया कि कपड़ा शोरूम के उपरी मंजिल पर पहले आग लगी थी, जो धीरे-धीरे नीचे की तरफ फैल गई और पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू कर लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त दुकान में कर्मचारी मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
