-पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान को गति देगी क्लॉथ बैग ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन
-सीएसआर के तहत प्रथम चरण में 10 स्थानों पर लगाई जा रही वेंडिंग मशीन
-पांच स्थानों पर स्थापित की जा चुकी हैं, मशीनें, शेष 5 पर इस सप्ताह हो जाएंगी स्थापित
गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आरएसपीएल वेलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से सीएसआर के तहत प्रािम चरण में 10 स्थानों पर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। इनमें 5 स्थानों पर मशीनें स्थापित हो चुकी हैं, जबकि अन्य 5 स्थानों पर इस सप्ताह मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि ॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान को क्लॉथ बैग ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन और अधिक गति देने में सहायक सिद्ध होगी।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने तथा नागरिकों को इस बारे में प्रेरित करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। इस पहल में आरएसपीएल वेलफेयर फाऊंडेशन ने आगे बढकऱ सहयोग दिया है। इसके तहत फाऊंडेशन ने अपने सीएसआर फंड के तहत 10 स्थानों पर क्लॉथ बैग ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पांच स्थानों नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय सेक्टर-34, शीतला माता मंदिर, व्यापार केंद्र पालम विहार, एंबियंस मॉल व सनसिटी टाउनशिप सेक्टर-54 में मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं। इस सप्ताह एमजीएफ मॉल, ग्लेरिया मार्केट, सुशांत व्यापार केंद्र, सेक्टर-14 मार्केट, रेलवे स्टेशन तथा एरिया मॉल में मशीनों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि वेंडिंग मशीन से 10 रुपये की कीमत में कपड़े का थैला प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए 10 रुपये का नोट या सिक्का मशीन में डालना होता है।
यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान करके वेंडिंग मशीन से थैला प्राप्त किया जा सकता है। एक मशीन में 500 थैले रखने की क्षमता है।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे पॉलीथीन की बजाए कपड़े के थैले का उपयोग करें तथा पर्यावरण को बचाने के साथ ही अपने स्वास्थ्य को बचाने का भी काम करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 14 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से प्रदेश का पहला कपड़ा थैला बैंक भी स्थापित किया गया है, जिसमें 35 जरूरतमंद महिलाएं कपड़े के थैले तैयार करके अपनी रोजी-रोटी भी चला रही हैं। कपड़ा थैला बैंक द्वारा अब तक 20 लाख से अधिक थैले वितरित किए हैं। एक अनुमान के अनुसार इससे लगभग एक करोड़ पॉलीथीन के उपयोग पर लगाम लगी है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा