RAJASTHAN

मुरलीपुरा सब्जी मण्डी में लगाई क्लॉथ बैग वेंडिग मशीन

नगर निगम

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा शुक्रवार को मुरलीपुरा जोन स्थित सब्जी मंडी क्लॉथ बैग वेन्डिग मशीन शुरू की गई है इस मशीन का उद्घाटन जोन उपायुक्त रेखा मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षद दीपमाला शर्मा, डिजायर फाउंडेशन संस्था से डायरेक्टर रुचि खण्डेलवाल, सब्जीमंडी मार्केट अध्यक्ष बाबूलाल मौजूद रहे। इस समारोह में उपायुक्त मुरलीपुरा जोन रेखा मीणा ने प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में आमजन की जागरूकता को बढ़ाते हुए कपड़े के बैग के अधिक से अधिक उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

उपायुक्त मुरलीपुरा जोन रेखा मीणा ने बताया की क्लॉथ वेडिंग मशीन के माध्यम से 5 में आमजन को कपड़े का बैग उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही ये बैग ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाया जाता है, जिससे उन्हें सम्बल भी मिला है। उन्होंने बताया कि ये मशीन सोलर-चालित है इसमे बिजली का कोई उपयोग नहीं है, इन्हें ऊर्जा की किफायत के लिए सौर पैनलों से लैस किया गया है। इन मशीनों से केवल डिजिटल भुगतान के माध्यम से कपड़े का बैग प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सभी सब्जी मंडी व्यापारियों ने शपथ ली कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और सभी ग्राहकों को कपड़े का थैला लेने के लिय प्रेरित करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top