
खूंटी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जन शिक्षण संस्थान खूंटी द्वारा दो दिवसीय क्षमता निर्माण कर्मक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी मे 27 और 28 मार्च को किया गया। कार्यक्रम में मूुख्य अतिथि में रूप में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की जिला समन्वयक आतेन विश्वासी तोपनो और विशिष्ट अतिथि के तौर पर आशीष वर्मा, ब्लॉक समन्वयक त किरण लता भेंगरा, और झारक्राफ्ट कें कलस्टर मेनेजर विशेश्वर सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला उधोग विभाग के अधिकारियों ने जेएसएस के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम पदाधिकारी सुब्रत सेन प्रधान प्रशिक्षक द्वारा लाभार्थी का चयन, प्रशिक्षण केन्द्र पर व्यवस्था, दस्तावेज व्यवस्था तथा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार संचालित संबंधी जानकारी दी गई। प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने जीवन कौशल, उद्यमी, उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता डिजीटल साक्षरता की जानकारी दी गयी। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभावती कुमारी ने विभिन्न ट्रेड और माड्यूल सम्बधित जानकारी दी। कार्यक्रम में छह प्रखण्डों में 40 कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव कुमार, राहुल कुमार, युधिष्ठिर बारला, मुचीराय गुण्डा एवं सभी प्रतिभागियों का योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा
