Uttrakhand

गोपेश्वर में स्वच्छता सेवा अभियान का आयोजन

गोपेश्वर में स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सीडीओ चमोली।

गोपेश्वर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद गोपेश्वर ने सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जल सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार ने किया।

कार्यक्रम में बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, गीत, झुमैलो, कविता और भाषण के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सक्रियता से सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिए सभी को इसके प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों ने भी स्वच्छता को लेकर प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी, पूर्व अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद भट्ट और पुष्पा पासवान जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top