
लखनऊ, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर समेत सभी महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई हुई। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चले अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सर्वसमाज की भागीदारी रही।
वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर के ग्राम पंचायतों और वार्डों में चला स्वच्छता अभियान
वाराणसी के 694ग्राम पंचायत में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पर्यवेक्षण में वाराणसी के लगभग सभी 100 वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। कचहरी चौराहा, ढेलवरिया, दुर्गाकुंड और रामनगर स्थित अम्बेडकर पार्क और प्रतिमा की सफाई की गई। चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर सभी विकास खंडों में डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूर्ति स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गाज़ीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सफाई अभियान चलाया। लंका स्थित अम्बेडकर पार्क और प्रतिमा की सफाई की गई। इसके अलावा गाज़ीपुर के 1238 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चला और डॉ. आम्बेडकर की मूर्ति व आसपास के स्थलों की सफाई हुई।
जौनपुर, अलीगढ़, प्रतापगढ़ के वाल्मीकि वाटिका में भी चला स्वच्छता अभियान
जौनपुर के खुटहन विकासखंड में ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर में भी साफ-सफाई की गई। अलीगढ़ के वार्ड नंबर-33 में अंबेडकर पंचायत घर में सफाई व कार्यकर्ताओं ने सफाई व चूना छिड़काव किया। आम्बेडकर पार्क प्रतापगढ़ में वाल्मीकि वाटिका एवं प्रतिमा पर रंगाई पुताई एवं सफाई की गई। शाहजहांपुर नगर निगम द्वारा आम्बेडकर पार्क पुराना आवास विकास कॉलोनी और घंटाघर में साफ-सफाई की गई।
प्रयागराज मंडल में भी महापुरुषों की प्रतिमा की हुई सफाई
प्रयागराज मंडल के सभी चार जनपदों में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रयागराज शहर में सात स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के मुताबिक नगर निगम में भाजपा के सभी 56 सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाने के लिए भी संपर्क अभियान चलाया। फतेहपुर जनपद में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 53 स्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। प्रतापगढ़ में भी कुल 18 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया हुआ। इन सभी स्थानों पर 14 अप्रैल से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रामनगरी अयोध्या की मलिन बस्तियों, पार्कों में चला अभियान
रामनगरी में भी रविवार को स्वच्छता अभियान चला। यह अभियान आम्बेडकर जयंती के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था। अयोध्या के मलिन बस्तियों, आम्बेडकर पार्क, आम्बेडकर कॉलोनी, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगीं मूर्तियों पर सफाई अभियान चला। जलवानपुरा में निर्माणाधीन डॉ. आम्बेडकर पार्क की सफाई हुई। राम मंदिर के आसपास, हनुमानगढ़ी, सिविल लाइन्स सहित प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने स्वयं पूरा बाजार स्थित बैसिंह गोशाला पहुंचकर अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई। कचरा हटाने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। इसके साथ ही साहबगंज आम्बेडकर पार्क, चूड़ामणि चौराहा के निकट स्थापित अम्बेडकर की मूर्ति, जलवान पुरा स्थित अम्बेडकर मूर्ति, कुष्ठ आश्रम, सरदार पटेल वार्ड में दीनदयाल नगर, आम्बेडकर नगर वार्ड में सफाई अभियान चला।
इसके अलावा आगरा मंडल के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर लगी डॉ. अंबेडकर व अन्य महापुरुषों की प्रतिमा, समस्त पार्कों में विशेष साफ- सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। झांसी में रविवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर आम्बेडकर समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। एटा में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने रविवार को कचहरी रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डॉ. आम्बेडकर की जयंती मनाने की अपील की।
योगी सरकार के निर्देश पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को आम्बेडकर चौक स्थित प्रतिमा सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराई गई। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई किए जाने के साथ ही आंबेडकर पार्कों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। देवरिया जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
बरेली मंडल के चारो जिलों (बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं) की सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। बरेली में 80 और शाहजहांपुर नगर निगम के 70 वार्ड में सभी आम्बेडकर पार्क, वाटिका व प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई गई। वहीं श्रावस्ती के ग्राम पंचायत सहेनिया में भी सरकार के आह्वान पर आमजन व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। हापुड़, अलीगढ़, अमेठी, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, गाजीपुर, आगरा, महराजगंज, बलरामपुर, नगर निगम फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गोंडा के आम्बेडकर चौराहा, बहराइच, इटावा, बाराबंकी, सोनभद्र, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज समेत सभी 75 जनपदों में भी डाॅ. आम्बेडकर व अन्य राष्ट्रनायकों की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
