Uttrakhand

हरिद्वार के प्रमुख घाटों पर संत निरंकारी मिशन का स्वच्छता अभियान

सफाई अभियान के दौरान

हरिद्वार, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । संत निरंकारी मिशन के अमृत प्रोजेक्ट के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तीसरे चरण की शुरुआत हरिद्वार के प्रमुख घाटों—ऋषिकुल घाट, महर्षि कश्यप घाट, रामघाट, मालवीय घाट, गोविंद घाट और गुरुनानक घाट पर की गई। इस दौरान घाटों और उनके किनारे की सफाई कर नगर निगम की गाड़ी से कूड़ा उठवाया गया।

मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना समस्त भारतवर्ष के 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। प्रोजेक्ट अमृत के दौरान सुरक्षा के हर वैधानिक मापदण्ड का उचित रूप से पालन किया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम में हरिद्वार, ज्वालापुर, लामजहिद पुर, मसाईकलां, लालढांग, ब्रांचाें के सेवादारों ने प्रतिभाग किया। साथ हीं संत निरंकारी मिशन के बच्चों द्वारा सामाजिक जागरूकता को लेकर विभिन्न घाटों पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया।

कार्यक्रम के उपरांत हरिद्वार ब्रांच के संयोजक सुरेश कुमार चावला एवं संचालक केवल भाटिया ने अलग-अलग ब्रांच से आये सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top