Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आने के पूर्व चलाया गया स्वच्छता अभियान, चमका शहर

363371092e6df82c7e21a987f7c5bc99_1475495868.jpg
280050c80f406765ff122a88f5e4693b_218148503.jpg

—जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह से की भागीदारी

वाराणसी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व भाजपा वाराणसी जिला एवं महानगर ने तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू किया। पहले दिन शुक्रवार को अभियान में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर के चांदपुर चौराहे पर एवं हनुमान मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण को पानी से धोकर स्वच्छ किया।

जिला व महानगर के प्रभारी अरुण पाठक ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से साफ किया और चौराहे के चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की। स्वच्छता अभियान के इस क्रम में शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क सहित आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की।

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने शिवपुरवा स्थित राम जानकी मंदिर में स्वच्छता किया। जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भेलुपुर स्थित गुरुधाम पार्क, क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

—भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल सिगरा स्थित खेल स्टेडियम में शाम को भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे। यहां कार्यक्रम की तैयारियों का नेताओं ने अवलोकन किया। यहां प्रधानमंत्री काशीवासियों एवं‌ पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे । जनसभा स्थल का निरीक्षण करने में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं भाजपा महानगर व जिला प्रभारी अरुण पाठक, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top