Haryana

गुरुग्राम के सेक्टर-28 में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गुरुग्राम के सेक्टर-28 में विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सफाई करते लोग।

गुरुग्राम, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम एवं आर डब्ल्यू एस के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 28 में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर 22 के पार्षद विकास यादव शामिल हुए। नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी एवं सफाई निरीक्षक अमन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पूरे सेक्टर 28 की सफाई की गई। सेक्टर में कई जगहों से कूड़े की सफाई की गई। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने नगर निगम गुरुग्राम के निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह एवं नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव के कार्यों की सराहना की। विकास यादव ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं घर में दो कूड़ेदान रखने व पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम बनाने की अपील की। अभियान को सफल बनाने में नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीम, नगर निगम गुरुग्राम के फील्ड इनचार्ज चंदन, आरडब्ल्यूए सेक्टर 28 के प्रधान हरेंद्र आनंद, मीना बिष्ट, केडी भल्ला, इंद्रजीत सिंह, राजपूत प्रतिनिधि सभा के संयोजक संजय बिष्ट, आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी एवं सेक्टर के स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top