Uttar Pradesh

घने कोहरे के बीच मणिकर्णिका चक्र पुष्करणी कुंड में चला स्वच्छता अभियान

मणिकर्णिका चक्र पुष्करणी कुंड में स्वच्छता अभियान:फोटो बच्चा गुप्ता

—कुंड के मिट्टी पर बिखरी गंदगी को हटाया गया

वाराणसी,05 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिकर्णिका चक्र पुष्करणी कुंड में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। घने कोहरे के बीच मणिकर्णिका तीर्थ के पौराणिक परिसर में नमामि गंगे और नगर निगम के कर्मियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। कुंड के तलहटी से पॉलिथीन, कपड़े एवं बिखरी गंदगी को समेटा गया ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों से तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया। इस दौरान राजेश शुक्ल ने बताया कि पुराणों में वर्णित अनादिकाल से विराजमान मणिकर्णिका तीर्थ का गंगा अवतरण से पहले से ही अस्तित्व है। बाबा विश्वनाथ व उत्तरवाहिनी गंगा का मणिकर्णिका तीर्थ ऐसा स्थान है जहां स्नान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है । भगवान विष्णु ने भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए यहां हजारों वर्ष तपस्या की थी। भोलेनाथ और देवी पार्वती के स्नान के लिए उन्होंने कुंड को अपने सुदर्शन चक्र से स्थापित किया । ऐसे पवित्र तीर्थ स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । रोजाना हजारों तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह पवित्र क्षेत्र स्वच्छ रहे इसके लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top