
भागलपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सफाई अभियान जोरों पर है। शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शहर साफ सुथरा और स्वच्छ दिखे।
इसको लेकर वार्ड नम्बर 11, 12 और 13 के पार्षद, निगम कर्मी ने हाथ में झाड़ू थामा और वार्ड की सफाई में जुट गए। सफाई अभियान के तहत शनिवार को सुभाष पार्क से लेकर पार्वती काली स्थान तक सफाई की गई। साथ ही लोगों को सफाई रखने की जागरूकता भी फैलाई गई। जिसमें वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, सीमा खान, सैफुल्लाह, पार्षद मनीष कुमार, पार्षद रंजीत मंडल, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल पासवान, सिटी मैनेजर विनय कुमार, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास कुमार, जोनल प्रभारी पूर्णेन्दु सहित वार्ड प्रभारी सफाई कर्मी एवं एसएचजी की टीम उपस्थित रहे।
पार्षदों ने कहा कि हम लोगों का सपना है कि अपना शहर ग्रीन सिटी बने और क्लीन सिटी बने। इसको लेकर लोगों में भी सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
