
वाराणसी,20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गंगा किनारे मणिकर्णिका मोक्ष धाम पर रविवार को स्वच्छता अभियान नमामि गंगे के सदस्यों ने चलाया। मणिकर्णिका घाट पर पसरी गंदगी, शव दाह के बाद इधर-उधर फेंके गए फूल माला एवं अन्य सामग्री को श्रमदान करके हटाया गया। गंगा की तलहटी में बिखरी गंदगी और उतराते निर्माल्य को हटाकर नगर निगम के कर्मचारियों को सुपुर्द किया। इस दौरान नमामि गंगे के सदस्यों ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से गंदगी को गंगा में न डालने की अपील भी की। सनातनी संस्कृति की आत्मा गंगा के संरक्षण के लिए जन भागीदारी निभाने का आग्रह किया गया।
नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगाजल करोड़ को रोजी-रोटी देता है। हमारी पेयजल, सिंचाई, धार्मिक, पर्यटन, तीर्थाटन एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। गंगाजल हमारे जीवन से लेकर मृत्यु तक के समग्र ताने-बाने का केंद्र है। मणिकर्णिका तीर्थ हो या कहीं भी गंगा तट पर गंदगी न हो इसके लिए हमें सामूहिक रूप से भागीदारी निभानी होगी। स्वच्छता अभियान में सुशांत मिश्रा, रवि जायसवाल, मोहन यादव, कन्हैया आदि माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
