RAJASTHAN

जयपुर शहर में रात्रि में सड़क और फुटपाथ की सफाई शुरू, मशीन के साथ सफाईकर्मी भी करेंगे रोड – डिवाइडर साफ

निगम

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की ओर से रात्रिकालीन सफाई को और मजबूती मिल गई है। गुरुवार रात से नाइट स्विपिंग के लिए ट्रेक्टर माउन्टेड से सफाई अभियान की शुरुआत की गई। अब शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रेक्टर माउन्टेड से रात में आठ घंटे रोड और डिवाइडर से सफाई की जाएगी। इसके अलावा डिवाइडर में पौधो के बीच कचरा नहीं फंसे। इसके लिए मशीन के साथ – साथ 15 सफाईकर्मी भी सफाई अभियान में जुटेंगे।

निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के सुपर विजन में 15 सफाईकर्मी डिवाइडर और सड़क पर पड़े पत्थर और ठोस कचरे को भी तुरंत हटाएंगे। गुरुवार देर रात को हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने ट्रेक्टर माउन्टेड से की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने चांदपोल, जनाना अस्पताल इलाके में स्विपिंग मशीन की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान हेरिटेज निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा, गैराज शाखा उपायुक्त बलराम मीणा, मुकेश कुमार सहित अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।

गैराज शाखा उपायुक्त बलराम मीणा ने बताया कि शुरुआती तौर पर एक स्विपिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है। जल्द ही शहर की सड़कों पर 13 ट्रेक्टर माउन्टेड स्विपिंग मशीन से सफाई अभियान चलाया जाएगा। एक मशीन आठ घंटे में करीब 25 किलाेमीटर तक के रोड डिवाइडर को साफ करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top