Chhattisgarh

धमतरी : शहर के ओवर हैड टैंकों की सफाई शुरू

पानी टंकी के अंदर सफाई करता हुआ नगर निगम कर्मचारी।
ओवर हैड टैंकों का निरीक्षण करते हुए नगर निगम कर्मचारी।

धमतरी, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जल प्रदाय व्यवस्था के लिए प्रतिदिन वाटर फिल्टर प्लांट के माध्यम से पानी नगर निगम क्षेत्र के 10 ओव्हर हेड टैंकों (ओएचटी) में भरा जाता है।

इन ओव्हर हेड टैंकों की सफाई कार्य छह माह के बाद वैज्ञानिक पद्धति से की जाती है। इसी क्रम में छह दिसंबर से शहर के ओव्हर हेड टैंकों की सफाई शुरू हुई। शुक्रवार को इतवारी पुराना एवं इतवारी नया में स्थित पानी टंकियाें की सफाई की गई।

इतवारी बाजार के जल घर के दोनों विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई सतगुरु सेल्स सर्विसेस रायपुर की टीम द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से कुशलता पूर्वक की गई। नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी की अगुवाई और जल अधीक्षक प्रकृति जगताप और अधिकारियों के साथ बनाया गई रूपरेखा से पहले दिन टंकी सफाई हुई। दोनों विशाल ओवर हैंड टैंक की सफाई समय से पहले कर ली गई, जिससे शाम में पेयजल बाधित नहीं हुआ और समय पर इतवारी बाजार विशाल ओवर हैंड टैंक एरिया के लोगों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण के दौरान महापाैर विजय देवांगन, जल विभाग आफिस के लिपिक राजेंद्र यादव, सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर एवं रघुबीर ठाकुर, पहलाद मंडावी,खगेश यादव, टूमन साहू, अनिल कौशिक और सतगुरु सेल्स सर्विसेस रायपुर के नायक और उनकी टीम मौजूद थी। मालूम हो कि जल प्रदाय व्यवस्था के लिए वाटर फिल्टर प्लांट के माध्यम से पानी नगर निगम क्षेत्र के 10 ओव्हर हेड टैंकों (ओएचटी) में भरा जाता है। इन ओव्हर हेड टैंकों का सफाई कार्य छह माह के बाद वैज्ञानिक पद्धति से की जाती है।

गायत्री मंदिर एवं सेंचुरी गार्डन में सात दिसंबर, बठेना वार्ड एवं जालमपुर वार्ड में आठ दिसंबर, महिमासागर वार्ड एवं सोरिद वार्ड में नौ दिसंबर, कांटा तालाब सुभाष नगर में 10 दिसंबर और फिल्टर प्लांट में 11 दिसंबर को सफाई कार्य किया जाएगा। वहीं 11 दिसंबर को संपूर्ण नगर में एवं अन्य तिथियों में संबंधित ओव्हर हेड टैंक से होने वाले जलापूर्ति क्षेत्र में शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top