
रांची,07 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में 10 मई को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 27 वीं बैठक की तैयारी जोरों पर है।
इसी सिलसिले में प्रशासक संदीप सिंह ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के कई इलाकों का दौरा किया।
उन्होंने होटल रेडिसन ब्लू से लेकर एयरपोर्ट रोड, रातू रोड चौक, बायपास, कडरू और अरगोड़ा तक सफाई व्यवस्था को देखा एवं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने और शहर को सुंदर बनाने के काम में तेजी लाने को कहा गया।
दौरे में अपर प्रशासक, उप प्रशासक, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और जोनल सुपरवाइजर भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
