जांजगीर-चांपा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में आज गुरुवार को सभी कार्यालय में साफ – सफाई की गई। साथ ही अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जहां पानी का ठहराव है या पानी जमा हो रहा है वहां मिट्टी तेल, इंजन आयल एवं अन्य लार्वा रोधी पदार्थों का छिड़काव किया। इसके साथ ही आज कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभियान चलाया गया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर