Madhya Pradesh

ग्वालियर मेले में सफाई एजेंसी एवं वाहन पार्किंग एजेंसी पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदण्ड

ग्वालियर व्यापार मेले की तस्वीर

ग्वालियर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन पार्किंग के संचालन में अवैध वसूली की शिकायत एवं साफ-सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर दोनों एजेंसियों पर 25000-25000 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मेला अधिकारी टीएन सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में साफ-सफाई के लिये स्वीकृत निविदाकार को दिए गए कार्य आदेश की शर्तों का पालन न करने एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक से न करने पर मैसर्स पृथ्वी इन्फ्राकॉन के संचालक पर 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए निर्देशित किया है कि मेले की साफ-सफाई बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अर्थदण्ड की राशि मेला कार्यालय में जमा कराएँ, अन्यथा उनके देयक से काट ली जायेगी।

मेला अधिकारी टी एन सिंह ने मेले में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किंग के संचालन में अधिक राशि लेने की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा दिए गए नोटिस के उपरांत भी शिकायत मिलने पर 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। उक्त राशि तत्काल मेला प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उक्त राशि सुरक्षा निधि से काटी जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top