Bihar

आश्वासन मिलने के बाद 12वें दिन काम पर लौटे सफाई कर्मी

प्रदर्शन करते सफाई कर्मी

भागलपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी ने 12वें दिन गुरुवार को हड़ताल को खत्म कर दिया और वापस कम पर लौट गए।

नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू और सुलतानगंज थाना पुलिस के आश्वासन पर यह विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 12 दिनों से लगातार दर्जनों सफाई कर्मी बकाया मानदेय, पीएफ की राशि भुगतान तथा समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मजदूरों के हड़ताल रहने के कारण शहर की साफ सफाई कार्य ठप्प हो गई थी। जिसके कारण जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लग गया था। बकाया मानदेय की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह नगर परिषद के दर्जनों सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां घंटों हंगामा किया।

सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू कई पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन सफाई कर्मी के उग्र रवैया देख मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी। सभापति राजकुमार गुड्डू और सुलतानगंज थाना पुलिस के द्वारा घंटों मजदूरों को समझने के बाद मजदूर काम पर लौट गए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top