Uttrakhand

नालों की सफाई कर तत्काल उठाएं शिल्ट : अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । भूपतवाला के दुर्गानगर व मोतीचूर के बरसाती नालों में बरसाती पानी उफान पर आने से अनेक घरों व आश्रमों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है। विद्युत लाइन व सीवर की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। भारी बारिश से हाइवे स्थित मोतीचूर नाले की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण बरसाती नाले में भारी सिल्ट व कचरा जमा हो गया।

क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ के साभ मौका मुआयना करते हुए नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवाण को मौके पर बुलवाया। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारी बारिश के चलते नालों में दोबारा सिल्ट व कचरा जमा हो गया है जिसकी तुरन्त सफाई होनी अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार का निर्माण भी जनहित में जरूरी है।

अनिरूद्ध भाटी ने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी व तहसीलदार प्रियंका से दूरभाष पर सम्पर्क कर विद्युत लाइन की खराबी व जल भराव की समस्या से अवगत कराया।

नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता ने मौका मुआयना कर तुरन्त नाले की सफई का कार्य प्रारम्भ करवाया। साथ ही पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया। साथ ही विद्युत विभाग के एसडीओ कमलराज नेगी व जेई एलएस नेगी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने दुर्गानगर व मोतीचूर पुलिया पर क्षतिग्रस्त लाईनों व ट्रांसफारमर की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया। तहसीदार के निर्देश पर पटवारी व तहसील के कर्मियों ने जलभराव की स्थिति का मुआयना किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top