Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में चलाया गया स्‍वच्‍छ सरोवर अभियान

मध्य प्रदेश में चलाया गया स्‍वच्‍छ सरोवर अभियान

– नगरीय निकायों ने संचालित किया अभियान

भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत प्रदेश की नगरीय निकायों में एक दिवसीय अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इस श्रखंला में शनिवार को स्‍वच्‍छ सरोवर अभियान प्रदेश की सभी 413 शहरी निकायों में चलाया गया। आने वाले दिनों में नगरीय निकायों में स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2024 होना है। इसके लिये जमीनी स्तर पर तैयारी की जा रही है। संपूर्ण प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई और सौदर्यीकरण के साथ-साथ जलीय संरचनाओं की साफ-सफाई की गई।

नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार शनिवार को प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में नागरिकों की सहभागिता से स्‍वच्‍छ सरोवर अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत शहरी सीमा में स्थित जलीय संरचनाओं एवं उसके आसपास साफ-सफाई की गई।

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ज्‍यादा आवाजाही वाले स्‍थानों पर डस्टबिन स्‍थापित किये गये। पहले से स्‍थापित डस्टबिन का रख रखाव किया गया। इसके साथ ही प्‍लास्टिक प्रतिबंध के संदेश एवं वॉल पेंटिंग कर स्‍वच्‍छता के संदेश लिखें गए। शहरी क्षेत्रों में जलीय संरचनाओं के किनारे कचरे को साफ कर सौंदर्यीकरण किया गया। जलीय संरचनाओं के आस पास रहवासियों एवं दुकानदरों को अभियान में शामिल किया गया। उन्‍हें जल संरचनाओं के आसपास सफाई रखने के संबंध में जानकारी दी गई। संरचनाओं के आस-पास कुछ निकायों द्वारा वेस्‍ट-टू-आर्ट के तहत विभिन्‍न प्रकार की आकृतियॉं तैयार कर स्‍थापित की गई।

इस अभियान में स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, युवा, नगरीय निकायों की टीम एवं नागरिकों की सहभागिता से अभियान अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top