Madhya Pradesh

वसूली के दौरान हुई झड़प,कर्मचारियों ने थाने में की शिकायत 

नगर निगम के राजस्व अमले से बदसुलूकी

छिंदवाड़ा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छिंदवाड़ा नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर निगम का राजस्व अमला शहर में संपत्ति कर, जलकर एवं दुकान किराया प्रीमियम की वसूली का अभियान चला रहा है। निगमायुक्त के निर्देश पर अवकाश दिवस शनिवार में भी वसूली अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 45 में भवन स्वामी राजेंद्र तिमोथी निवासी परासिया रोड, तहसील एवं जिला छिंदवाड़ा से निगम अमले ने डिमांड नोटिस तामिल करने संपर्क किया गया परन्तु तिमोथी ने डिमांड नोटिस लेने से इनकार किया गया। इसके उपरांत दल द्वारा डिमांड नोटिस को चस्पा करने की कार्यवाही की गई। इस पर भवन स्वामी ने दल के साथ गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया। इसके उपरांत निगम के दल के साथ झूमा झपटी भी की गई। दल का नेतृत्व नगर निगम के वित्त उपायुक्त कमलेश निरगुडकर के द्वारा किया जा रहा था।

घटना के बाद शिकायत के लिए राजस्व दल देहात थाना पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय तत्काल देहात थाने में पहुंचे एवं निगमायुक्त द्वारा पुलिस अधिकारियों को घटना की एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही देहात थाने में निगम के सैकड़ों कर्मचारी एकत्रित हुए एवं संबंधित भवन स्वामी की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी संघों के सदस्यों सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /संदीप सिंह चौहान

(Udaipur Kiran) / sandeep chowhan

Most Popular

To Top