CRIME

नारकोटिक्स विभाग व तस्करों के वाहन में भिड़ंत, 243 किलो डोडा चूरा पकड़ा, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में ओछड़ी टोल नाके पर नारकोटिक्स व तस्करों में भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

चित्तौड़गढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के दौरान नारकोटिक्स विभाग की टीम चित्तौड़गढ़ एवं तस्करों में भिड़ंत हो गई। नाकाबंदी के दौरान तस्करों के वाहन और नारकोटिक्स विभाग के सरकारी वाहन में भिड़ंत हो गई। इसके बाद तस्करों का वाहन पलट गया। इस भिड़ंत में नारकोटिक्स की टीम भी चोटिल हुई। वहीं नारकोटिक्स की टीम ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर कार से डोडा चूरा बरामद किया है। तस्करों से भिड़ंत का यह मामला शुक्रवार रात का है।

नारकोटिक्स विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महकमे के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि गुजरात नम्बर की एक क्रेटा कार में एमपी से राजस्थान डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों की टीम का गठन किया। इस टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों से तस्करों के वाहन की पहचान की। इसे ओछड़ी टोल नाके के पास कार को रुकने का संकेत दिया। लेकिन डोडा चूरा से भरी कार चालक ने वाहन को नहीं रोका। कार की गति बढ़ा कर भागने की कोशिश की। इस दौरान तस्करों की कार ने विभागीय वाहन को टक्कर भी मार दी। इस टक्कर में नारकोटिक्स विभाग का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, टक्कर के बाद तस्करों का वाहन पलट गया। सीबीएन टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार दो आरोपिताें को पकड़ लिया। इन्होंने पूछताछ करने पर बताया कि कार में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। सुरक्षा कारणों से मौके पर कार की तलाशी लेना संभव नहीं था। ऐसे में टीम कार को सीबीएन कार्यालय लेकर आई। यहां कार की तलाशी ली तो इसमें कुल 13 प्लास्टिक के बैग मिले, जिसमें 243.850 किलोग्राम डोडा चूरा भरा था। नारकोटिक्स ने कार सहित डोडा चूरा को जब्त कर लिया है। वहीं एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे अनुसंधान जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top