हावड़ा, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में चल रही कॉलेज की परीक्षाओं के बीच हावड़ा के आन्दुल प्रभु जगबंधु कॉलेज में शहीद दिवस मनाने को लेकर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) एवं एसएफआई कार्यकर्ता-समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को आन्दुल कॉलेज में कलकत्ता विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों की परीक्षा चल रही थी। साथ ही इस कॉलेज में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की भी परीक्षा थी। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। परीक्षा के लिए कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था। इस बीच हावड़ा जिले के एसएफआई कार्यकर्ता और समर्थक उस कॉलेज के सामने उपस्थित हुए। इसकी वजह से एसएफआई नेता दिप्सिता धर कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकीं। बाहर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हुई। टीएमसीपी कार्यकर्ता कॉलेज के अंदर से नारे लगाते रहे। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इससे परीक्षार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कॉलेज के राजनीति विज्ञान के छात्र सुदीप्त माझी ने शिकायत की कि उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने से रोका गया। सांकराइल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों को हटा दिया गया है। बाद में एसएफआई ने कॉलेज के बाहर शहीद दिवस मनाया। उन्होंने कुछ देर के लिए हावड़ा-अंदुल रोड को भी जाम कर दिया।
एसएफआई नेता दिप्सिता धर ने कहा कि हमने कॉलेज में प्रवेश नहीं किया क्योंकि परीक्षा चल रही थी वरना तो हम गेट तोड़कर कॉलेज में घुस जाते। उनकी इस टिप्पणी को लेकर तनाव और बढ़ गया।
उल्लेखनीय है कि साल 2009 में आन्दुल कॉलेज में एसएफआई और टीएमसीपी के बीच जमकर विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में स्वपन कोले नामक एसएफआई समर्थक छात्र की जान चली गई थी। तब से इस कॉलेज में 16 दिसंबर को एसएफआई की तरफ से शहीद दिवस मनाया जाता है।
इस मामले को लेकर हावड़ा सदर जिला टीएमसीपी के महासचिव अभिज्ञान माझी ने आरोप लगाया कि दिप्सिता धर के नेतृत्व में बाहरी लोग कॉलेज के बाहर एकत्र हुए। कॉलेज के बाहर ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें भी फाड़ दी गईं। गेट के बाहर झंडे वाले डंडे से मारने का भी प्रयास किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा