चंडीगढ़, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में आज हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की आआपा सरकार गुंडागर्दी कर रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सुबह नौ बजे तक चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ। अभी तक चार सीटों पर औसतन 8.53 फीसदी मतदान हुआ। राज्य की सबसे चर्चित सीट गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 15.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। डेरा बाबा नानक में 9.70 प्रतिशत, बरनाला में 6.80 और चब्बेवाल में 4.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा