Jharkhand

सरकारी जमीन पर दावा करना पड़ेगा महंगा, एसडीओ ने बैठाई जांच

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी

रामगढ़, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में इन दिनों जीएम लैंड पर कब्जा करने की शिकायत बड़े पैमाने पर आ रही है। कभी पुलिस परेशान होती है, तो कभी अंचल के अधिकारी। रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने गैर मजरुआ जमीन को लेकर एक बड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जितनी भी सरकारी जमीन है उसकी जांच की जाएगी। साथ ही वहां पर सरकारी भूमि होने का बोर्ड भी लगाया जाएगा। ताकि उसे पर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा कब्जा ना किया जा सके।

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि रामगढ़ शहर के नई सराय बस्ती में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। कई स्थान तो ऐसे हैं जहां जीएम लैंड है और दो से अधिक दावेदार भी वहां मौजूद हैं। उस जमीन को लेकर कई पक्ष आपस में भिड़ते रहते हैं। जब दस्तावेज की मांग की जाती है, तो किसी के पास कुछ भी उपलब्ध नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी जमाबंदी खुलवाई। उन सभी जमीनों के दस्तावेजों की गहराई से जांच की जाएगी और जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि उन सभी स्थलों का निरीक्षक अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक और अमीन के द्वारा की जाएगी। नई सराय बस्ती में हाल ही में जीएम लैंड पर काम करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने दस्तावेज की मांग की, लेकिन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं हो पाया। बाद में यह मामला एसडीओ के पास पहुंचा तो उन्होंने भी घंटा पूर्वक जांच करने का निर्देश जारी कर दिया। एसडीओ ने पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top