HEADLINES

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पहुंचे सीजेआई डी. वाई चंद्रचूड़,  रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

अयोध्या, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला एवं हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई। उनका काफिला महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरा। जहां जिला जज ने उनका स्वागत किया। प्रशासन ने वहां से व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के साथ सरयू तट स्थित पर्यटन विभाग के होटल गए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी खुद इस व्यवस्था में जुटे रहे। हालांकि मुख्य न्यायाधीश की यात्रा से मीडिया को दूर रखा गया है।

हनुमानगढ़ी में उन्होंने करीब 20 मिनट तक तथा रामलला के दरबार में करीब 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने राममंदिर की भव्यता को भी निहारा और उन्हें मंदिर निर्माण के कार्यों के बारे में भी ट्रस्ट ने बताया। इसके बाद चौधरी चरण सिंह घाट स्थित हेलीपैड से वह हेलीकॉप्टर के जरिये लखनऊ लौट गए।

(Udaipur Kiran) पाण्डेय

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top