Jharkhand

असैनिक रक्षा कर्मचारियों को मिले मेडिकल, कैंटीन और आवास की सुविधा : इंटक

बैठक में शामिल लोग

बैठक में कमेटी का हुआ विस्तार, सर्वसम्मति से मनोनीत हुए पदाधिकारी

रामगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सैनिक रक्षा कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को शहर के विकास नगर स्थित गौशाला मंदिर में हुई। बैठक में जवाहर बाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष तारीख अनवर ने असैनिक रक्षा कर्मचारियों की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि असैनिक रक्षा कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर सेना के साथ खड़े हैं। लेकिन इन्हें मेडिकल, कैंटीन और आवास की सुविधा नहीं मिलती है। डिफेंस सिविलयन को सेना के जवानों के मुकाबले काफी कम सुविधा मिलती है। आज के जमाने में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और कैशलेस सुविधा बेहद जरूरी है। कितने कर्मचारी पैसे के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। आज इंटक सैनिक कर्मचारी संघ उन सारी वेलफेयर स्कीम के लिए केंद्र सरकार, डिफेंस मिनिस्ट्री से बात कर कर्मचारियों को और सारी सुविधाएं दिलवाने का प्रयास करेगा।

सर्व समिति से कमेटी का हुआ विस्तार

इस बैठक में संगठन का विस्तार सर्वसम्मति से हुआ। कोऑर्डिनेटर तारिक अनवर, अध्यक्ष राजकुमार यादव, जनरल सेक्रेटरी बजरंग, जॉइंट जनरल सेक्रेटरी शाहिद, जैनुल्दिन अब्दुल, राधे श्याम, मंटू कुमार राय , उपाध्यक्ष अमित कुमार, संजय ठाकुर, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री देवलाल ठाकुर, कैशियर सुरेश यादव बनाए गए। इंटक असैनिक रक्षा कर्मचारी संघ के वर्किंग कमेटी में हरे राम सिंह, शंभू कुमार, दिनेश कश्यप, अविनाश ठाकुर को मनोनीत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top