फारबिसगंज/अररिया , 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।डिजिटल हेल्थ योजना स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक सुविधाजनक व प्रभावी बनाने का महत्वपूर्ण जरिया साबित हो रहा है. वही, योजना के तहत भव्या एप के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को संधारित किया जा रहा है. योजना के सफल क्रियान्वयन से मरीजों के इलाज की संपूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस हो चुकी है.
योजना को अधिक प्रभावी व कारगर बनाने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, सहित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ आकाश राज, प्रबंधक विकास कुमार व कार्यक्रम के जिला समन्वयक निशार रागीब सहित सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा करते हुए इसे और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि भव्या एप के क्रियान्वयन मामले में अररिया राज्य में दूसरे स्थान पर है. डॉक्टरों के ऑनलाइन कंस्लटेंशन, वायटल टेकिंग, मरीजों के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, दवाओं का वितरण सहित अन्य मामलों में जिले को शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त है. इसकी गुणात्मकता में सुधार के लिए अभी और प्रयास किये जाने हैं. ताकि मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुविधाजनक तरीके से मुहैया कराया जा सके. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि भव्या एप की मदद से मरीजों के इलाज में पारदर्शिता आयी है.
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar