HEADLINES

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विराेध में सिविल सोसाइटी ने सभी जिलों में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Bangladesh Civil society Jila Bangladesh Hindu

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली द्वारा सोमवार को दिल्ली के सभी जिलों में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा।

बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार एवं मानवाधिकार हनन के विरोध में सभी जिलों में आज आयोजित प्रदर्शन के बाद सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली तथा 200 से अधिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा मंगलवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश दूतावास पर एक बड़े विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य हिन्दू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और उत्पीड़न की ओर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करना है।

विभिन्न जिलाधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में पांच मांगें की गई हैं। यह इस प्रकार हैं- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा : अंतरराष्ट्रीय संधियों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप मानवाधिकारों को लागू करना। नरसंहार का अंत: हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा को तुरंत रोकना। धार्मिक नेताओं की रिहाई: इस्कॉन संन्यासी संत चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कैद से रिहा करना। वैश्विक एकजुटता : अपराधियों को जवाबदेह ठहराने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना। धार्मिक सहिष्णुता का प्रचार : बांग्लादेश में सभी धार्मिक समुदायों के बीच सौहार्द और सह-अस्तित्व की वकालत करना।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top