Bihar

बेतिया राज के जमीन को लेकर नागरिक अधिकार संघर्ष समिति ने दिया एक दिवसीय धरना

बेतिया राज के जमीन को लेकर नागरिक अधिकार संघर्ष समिति ने दिया एक दिवसीय धरना

बेतिया, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया समहरणलय के समक्ष नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देते हुए एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौपा गया है जिसमें कहा गया है कि उदारवादी कानून लाकर बेतिया राज में बसे हुए घरों को लीज करें या रेंट फिक्सेशन करें , बेतिया राज में बसे बीपीएल परिवारों को मुफ्त आवास को आवंटित किया जाए एवं बेतियां प्रखंड के शेखावाना ग्राम में गरीब परिवारों को मिले 1991 के परचाधारियों को कब्जा दखल दिलाया जाए शामिल रहा ।

मुख्यमंत्री बिहार सरकार से भी मांग की गई है कि बेतियां राज के अधीन में बसे निवासियों का निवेदन है कि संविधान के अनुसार भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को मद्देनजर रखते हुए बेतिया राज के प्रजा की मांग को मंजूर कर स्थायित्व प्रदान की जाए। मंच संचालन तथा संयोजन नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के रविंद्र बौद्ध ने किया। मौके पर ओमप्रकाश क्रांति ,धर्मेंद्र राम ,सुनील राव ,अरुण शर्मा, अब्दुल कलाम जौहरी ,जोखु मिया ,अरुण कुमार सिंह, दीनानाथ प्रसाद, अशोक यादव, अध्याय यादव ,जितेंद्र राम ,सिकंदर राम, शिकारी यादव, डॉ. दाऊद हक अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top