जींद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को व्यवस्थाओं को लेकर सिक्योरटी गार्ड, एचकेआरएनल कर्मियों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एमएस डा. अरविंद, डा. संतलाल, मैट्रन इंद्रो, सुपरवाइजर हरदीप मौजूद रहे। कार्यशाला में जहां कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढाया गया वहीं अस्पताल में स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढाया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पताल में कार्यरत सभी सिक्योरटी गार्ड चुस्त रहते हुए कार्य करें। अस्पताल में किसी भी सूरत में बाहर से पशु न आने पाए।
अगर पशु आ भी जाता है तो यह डयूटरीत कर्मी की ही डयूटी नही है कि उसे बाहर भगाए बल्कि वहां मौजूद सभी कर्मियों का नैतिक फर्ज है कि उसे बाहर किया जाए ताकि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज व तिमारदार को कोई परेशानी न हो।
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अस्पताल में जो भी कर्मी रात के समय डयूटी करते हैं, वो पूरी यूनिफार्म में रहें। उसके गले में आईकार्ड होना चाहिए ताकि सामने वाला पहचान सके। इसके अलावा अपनी डयूटी पर कर्मचारी समय पर आएं। अगर किसी कारणवश देरी भी हो रही है तो इस बारे में जरूरत सहयोगी कर्मी को अवगत करवाएं ताकि वो उतनी देर रह कर उसकी जगह डयूटी कर सकें।
एमएस डा. अरविंद ने कहा कि नागरिक अस्पताल में गार्ड हमेशा वर्दी में रहें। उनके पास विसल होनी चाहिए और कैप को जरूर पहनें। सिक्योरटी गार्ड डे्रस कोड को अवश्य पूरा करें। अगर कोई भी कर्मचारी अपनी डयूटी में लापरवाही करता मिलता है तो उसके खिलाफ जवाबतलबी करते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डा. संतलाल ने कहा कि नागरिक अस्पताल में स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। उन्होंने एचकेआरएनएल कर्मियों से कहा कि वो व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को जहां भी देखें, उसे यथातव उनके स्थान पर रखें। उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों से भी आह्वान किया कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अस्पताल में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अपना सहयोग दें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा