मुरादाबाद, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चेतन चौहान मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र मुरादाबाद में मंडल भर के 150 चयनित होमगार्डाें का दो दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण शनिवार को प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार ने आग के बारे में होमगार्ड्स को बताया कि कहीं अचानक आग लग जाए तो उसे कैसे बुझाया जा सकता है।
एडीसी ने सभी होमगार्ड्स को अग्निशमन यंत्र के बारे में बताया एवं अग्निशमन यंत्र पर लिखे एबीसी के बारे में जानकारी दी और नागरिक सुरक्षा के स्टॉफ अधिकारी शरीफ अहमद ने अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा के प्रबन्धन के बारे में बताया। इसके साथ ही घायलों के प्राथमिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 150 होमगार्ड्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टॉफ अधिकारी डा शफीक अहमद, होमगार्ड्स विभाग के राजेन्द्र कुमार निरीक्षक, अभिषेक कुमार बीओ एवं निपेन्द्र सिंह बीओ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल