
मालदा, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में तीन सिविक वालंटियर्स के खिलाफ घुस देने से इनकार करने पर एक मालवाहक वाहन के चालक की पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिला पुलिस ने शुक्रवार को तीनों सिविक वालंटियरों को क्लॉज कर दिया है। तीनों सिविक वालंटियर्स के नाम -सहजमल, अशमुल हक और असद अली है।
दरअसल, गुरुवार दोपहर को हरिश्चंद्रपुर पुलिस थाने के तीन सिविक वालंटियरों ने रशीदाबाद ग्राम पंचायत के वेलाबारी नाका पॉइंट पर एक मालवाहक वाहन के चालक रुहुल अमीन से एक हजार रुपये की मांग की। जिस पर अमीन ने 500 रुपये देने की पेशकश की तो स्वयंसेवकों ने इनकार कर दिया और उसे वाहन से बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल चालक को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी।
मालवाहक वाहन में सवार एक व्यक्ति ने दावा किया कि वे दलखोला बाजार से मवेशियों को ले जा रहे थे, तभी तीन सिविक वालंटियर्स ने उन्हें रोका और एक हजार रुपये की मांग की।
इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज से लेकर विभिन्न पहलुओं पर गौर करते हुए जांच शुरू की गई। जिसके बाद मालदा जिला पुलिस ने सहजमल, अशमुल हक और असद अली नामक तीनों सिविक वालंटियर्स क्लोज कर दिया। जिला पुलिस के तरफ से कहा गया है कि कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
