RAJASTHAN

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 22 नवंबर को अजमेर में नागरिक अभिनंदन

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 22 नवंबर को अजमेर में नागरिक अभिनंदन

अजमेर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 22 नवंबर को सायं साढ़े चार बजे विजय लक्ष्मी पार्क में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

भाजपा के मीडिया प्रभारी रचित कच्छावा ने बताया कि यह अभिनंदन समारोह उनकी 15 दिन की विदेश यात्रा से लौटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने इसे अजमेर के लोगों के लिए गौरव का क्षण बताया। सोनी ने कहा कि देवनानी ने विदेश यात्रा के दौरान अजमेर के विकास के मुद्दों पर चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप विप्रो, टीसीएस, और अडानी जैसी कंपनियों के आउटलेट अजमेर में खुलने जा रहे हैं।

फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने के जेलर का मशहूर किरदार निभाने वाले अभिनेता असरानी 23 नवंबर को अजमेर आएंगे। उनके साथ लाफ्टर फेम जूनियर हेमा मालिनी टीना मोटवानी भी सिंधी संगीत समिति द्वारा आयोजित सिंधी मेले में भाग लेने के लिए आ रही हैं।

समिति के सचिव जितेंद्र रंगवानी ने बताया कि यह मेला सिंधी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार का आयोजन 23 नवंबर को सायं साढ़े छह बजे आजाद पार्क में होगा।

इस अवसर पर अभिनेता असरानी और सीमा मोटवानी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मेले में सिंधी व्यंजन जैसे दाल पकवान, ब्रेड छोला, और ब्रेड पकोड़ा मुफ्त में परोसे जाएंगे। हालांकि, मेले में प्रवेश केवल कूपन के आधार पर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top