Haryana

कार्य में कोताही बरतने पर पानीपत के सिटी थाना प्रभारी लाइन हाजिर

एसएचओ अनिल हुड्डा

पानीपत, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बार-बार एसपी के आदेश की अवेहलना करने पर सिटी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा काम में लापरवाही बरतने का भी आरोप है।

एस पी लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार को एसएचओ इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर सब इंस्पेक्टर कुलदीप को एसएचओ का चार्ज दे दिया गया है। अनिल हुड्डा करीब चार महीने तक सिटी थाना एसएचओ के पद पर रहे। उनके कार्यकाल की शिकायतें, लगातार एसपी तक पहुंचती रहीं। बार-बार आगाह करने पर भी अनिल ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया,जिसके चलते आखिरकार एसपी को अनिल पर एक्शन लेना पड़ा।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि एक ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के दो लाख रुपए चोरी हो गए थे। इस मामले में चोरी करने वाली 4 महिलाओं की पहचान हो गई थी। चारों महिलाओं के एड्रेस तक मिल गए थे। अनिल हुड्डा को तुरंत जिम्मेदारी देते हुए आरोपी महिलाओं को पकड़ने को कहा गया था, लेकिन अनिल ने यहां भी लापरवाही बरती और उसने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया, महिलाएं पुलिस पकड़ से बच गईं। लोकेंद्र सिंह ने आगे कहा कि कई शिकायतों और महिलाओं को न पकड़ने के मामले के अलावा भी, उन्होंने अनिल को दो बार कार्यालय में बुलाकर उसके थाना क्षेत्र से संबंधित कुछ इनपुट के आधार पर टास्क दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा करना तो दूर, उन टास्क पर काम तक नहीं किया। एसपी ने चार महीने पहले सिटी थाने के एसएचओ राजबीर सिंह को लाइन हाजिर किया था। प्रॉपर्टी विवाद में दर्ज मामले में सही से जांच न करने पर उन पर एक्शन लिया गया था। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा को सिटी थाने का इंचार्ज लगाया गया था। अब उन पर भी ड्यूटी में कोताही बरतने पर गाज गिरी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top