जम्मू, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । दड़प पंचायत में सिख संगत द्वारा सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और गुरु साहिब की शिक्षाओं और बलिदानों को याद किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया और संगत के दर्शन कर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका।
रमन भल्ला ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी ने अपनी पूरी जिंदगी मानवता की सेवा, धर्म की रक्षा और समानता के लिए समर्पित की। उनकी शिक्षाएं हमें आज भी सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वहीं नगर कीर्तन में सिख संगत ने गुरु साहिब के शबद-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बनाया। संगत ने गुरु का आशीर्वाद लिया और भाईचारे व मानवता की सेवा के संकल्प को दोहराया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा