बिलासपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिलासपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहली बार बिलासपुर जिले में शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बनाए गए है। संगठन मेंग्रामीण क्षेत्र की कमान मोहित जायसवाल और शहरी क्षेत्र में दीपक सिंह ठाकुर को दी गई है। निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने आज साेमवार काे घोषणा की है।
पहली बार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरह जिले को संगठन स्तर पर दो हिस्साें में बांटा गया है। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र हैं। 3 विधानसभा बिलासपुर, बिल्हा और तखतपुर को शहरी क्षेत्र और कोटा बेलतरा और मस्तुरी को ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा माना गया है। इस दौरान शहर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व सांसद लखन लाल साहू समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद।
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi