HimachalPradesh

सीटू ने आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर निकाली रैली

सीटू की ठियोग में रैली

शिमला, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की ठियोग प्रोजेक्ट इकाई ने अपनी मांगों को लेकर पोटेटो ग्राउंड ठियोग से बस स्टैंड तक रैली निकाली। रैली के बाद मिनी आंगनबाड़ी के छः महीने के लंबित वेतन, केंद्र किराए, मिनी आंगनबाड़ी को अपग्रेड करने, अन्य आंगनबाड़ी कर्मियों के समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर बारह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम ठियोग से मिला व उन्हें मांग पत्र सौंपा। यूनियन ने एलान किया है कि अगर मांगों का समाधान न हुआ तो यूनियन आंदोलन तेज करेगी।

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि प्री प्राइमरी में सौ प्रतिशत नियुक्ति, इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारतवर्ष के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय की डिग्री को मान्य करने, वरिष्ठता के आधार पर मेट्रिक व ग्रेजुएशन किये कर्मियों की सुपरवाइजर में तुरन्त भर्ती करने, सरकारी कर्मचारी के दर्जे, हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन व वरिष्ठता लाभ देने, पंजाब की तर्ज़ पर मेडिकल सहित अन्य छुट्टियां देने, रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष करने, सभी मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का दर्ज़ा देने, वर्दी के लिए उचित आर्थिक सहायता देने, मोबाइल रिचार्ज व स्टेशनरी की सुविधा देने, मेडिकल अथवा बीमारी के दौरान वेतन काटने पर रोक लगाने, पोषण ट्रेकर ऐप की दिक्कतों को दूर करने की मांग की।

उन्होंने यह भी मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं व नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा आंगनबाड़ी वर्करज़ को दिया जाए क्योंकि वे काफी प्रशिक्षित कर्मी हैं। इसकी एवज़ में उनका वेतन बढाया जाए व उन्हें नियमित किया जाए। चुनाव ड्यूटी लगाने पर इंसेंटिव दिया जाए। आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज के खाली पदों को तुरंत भरा जाए। आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज से अतिरिक्त काम का डबल भुगतान किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top