Chhattisgarh

मानदेय में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू का धरना

विभिन्न मांगों को लेकर सीटू ने गांधी मैदान में धरना दिया।

धमतरी, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन सीटू के द्वारा गांधी मैदान में 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 फरवरी से धरना शुरू किया गया है। मध्यान्ह भोजन में काम करने वाली महिलाएं लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के वर्ष 2023 के द्वारा चुनाव घोषणापत्र में रसोइया सहायिकाओं के लिए मानदेय में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी का वादा किया था। 2024 के बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है ।

यूनियन के अध्यक्ष समीर कुरैशी ने कहा कि साय सरकार आगामी दिनों में पेश किये जाने वाले बजट में मध्यान्ह भोजनकर्मियों के लिए 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा करें। इसके अलावा जून से शुरू होने वाले शिक्षण सत्र में बिलासपुर उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 306 रुपये प्रति दिन देना शुरू किया जाए। महासचिव ललिता ने कहा कि रसोइया सहायिकाओं को मात्र दो हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा कोई अन्य सामाजिक कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता है। हिमाचल सरकार द्वारा 12 माह का मानदेय, उड़ीसा सरकार के द्वारा सेवानिवृत्त के समय एकमुश्त सम्मान राशि, बिहार सरकार सरकार ने मध्यान्ह भोजन मजदूर कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त होने पर 50 हजार रुपये एवं मृत्यु होने पर चार लाख की राहत राशि दी जाती है।

सीटू के अध्यक्ष मनीराम देवांगन, बालाराम मरकाम, सीता साहू, अनुसुइया कंडरा ने कहा कि मानदेय भुगतान काफ़ी देर से होता है। उकेश्वरी साहू योगिता अंगारे, संध्या धुरुव ने कहा कि साय सरकार हमारी मांग को बजट में में शामिल करें। अन्यथा काम बंद करके हड़ताल करेंगे। धरना में उषा साहू, दुर्गा नेताम, अहिल्या धुरुव, राधा दिली, सरस्वती साहू, सुनिती धुरुव, नेमिन निषाद,दुरपत बाई, रविता गोस्वामी, रुक्मिणी निषाद, इन्दु नेताम,, सेवती निषाद, लक्ष्मी पांडे सहित अन्य शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top