धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा घरों में लगे चालू बिजली मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को विरोध दर्ज कराते हुए गांधी चौक के पास धरना दिया। माकपा के जिला सचिव समीर कुरैशी, मनीराम देवांगन, रेशमलाल यादव ने कहा कि प्रदेश में 60 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। मीटरों की कोई खराबी नहीं है फिर भी स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान सिर्फ अडानी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली महंगी होगी और अधिकांश घर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा जाएगा। स्मार्ट मीटरों को प्री-पेड योजना से जोड़ा जा रहा है, जिसका अर्थ है कि इन मीटरों को मोबाईल की तरह पहले रिचार्ज करना होगा। पैसा खत्म होते ही बिजली गुल हो जायेगी। एजेंसी की किसी तकनीकी खराबी के कारण स्मार्ट मीटर नो बैलेंस दिखाएगा। आपकी बिजली कट जाएगी, फिर जोड़ने के लिए जुर्माना अदा करना पड़ेगा। आंदोलन में सरला, अनुसुईया, पुरुषोत्तम, दुर्गेश, बालाराम शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल