– उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
भोपाल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में स्वच्छता के प्रति बदलाव देखने को मिला है। स्वच्छता के प्रति लोगों की सक्रिय भागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर अपने घर के आसपास, मोहल्लों, वार्डों तथा शहर व गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को रीवा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में स्वच्छता ही सेवा अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अभियान में शामिलहोकर बोदाबाग रोड में मिलिट्री कैंटीन से लेकर नीम चौराहे तक श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनायें
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई मित्रों का सम्मान किया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे सहित जन-प्रतिनिधि ने श्रमदान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
(Udaipur Kiran) तोमर