Madhya Pradesh

उज्जैन में जुटेंगे 22 देशों के नागरिक, करेंगे ”एक चेतना-एक अस्तित्व पर मंथन

उज्जैन में जुटेंगे 22 देशों के नागरिक,करेंगे ''एक चेतना-एक अस्तित्वÓÓ पर मंथन

उज्जैन, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाबा महाकाल की नगरी उज्‍जैन में आगामी 14 से 16 फरवरी तक कालिदास संस्कृत अकादमी में 22 देशों के नागरिक, विचारक, विद्वान,आध्यात्मिक हस्तियां और जीवन प्रशिक्षक जुटेंगे। ये सभी देश-दुनिया में शांति की संस्कृति स्थापित करने के लक्ष्य के साथ ”एक चेतना-एक अस्तित्व पर मंथन करेंगे। आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। समापन प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे। एक सत्र पद्मश्री कैलाश खेर का होगा,जिसमें वे ” एकात्म चेतना अनहद नाद विषय पर संगीत संध्या की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यशाला में विश्व के बड़े कार्पोरेट सेक्टर के सीईओ,देश के वरिष्ठ चिंतक आदि शामिल होंगे, जो अपने विचारों से नई दिशा देंगे। चूंकि प्रतिभागी विदेशी है,इसलिए अंग्रेजी में ही शतप्रतिशत मंथन होगा। अतिथि हिंदी में बोलना चाहेंगे, तो चलेगा।

यह जानकारी संयुक्त रूप से वैश्विक संयोजक-यूनाइटेड कॉन्शियसनेस के आयोजक डॉ.विक्रांतसिंह तोमर एवं विक्रम विवि के कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह ने सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ में पत्रकार वार्ता में दी। इन्होने बताया कि इस आयोजन में भागीदारी करने आ रहे 22 देशों के नागरिकों द्वारा अपने-अपने 22 देशों की नदियों के जल से महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। इसीप्रकार 22 देशों से नागरिक अपने साथ 100-100 ग्राम मिट्टी लेकर आएंगे। सभी मिट्टी का घोल बनाकर पृथ्वी का एक प्रादर्श बनाया जाएगा,जिसे आगामी समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। इसीप्रकार इस आयोजन के दौरान 22 देशों के नागरिकों द्वारा अपने साथ लाई गई अपने देश के पैड़ की लकड़ी से संयुक्त हवन होगा। यह सब ”एक चेतना-एक अस्तित्व के लिए किया जाएगा। संदेश दिया जाएगा कि हम सब एक हैं,दूसरा कोई नहीं है।

यह होंगे अतिथि…

डॉ.तोमर एवं कुशवाह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत के केबीनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्रसिंह लोधी,जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहेंगे। इसीप्रकार 16 फरवरी को समापन समारोह होगा। अतिथि प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल,केबीनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत,प्रदेश के केबीनेट मंत्री राकेश सिंह तथा ख्यात चिंतक-विचारक डॉ.विनय सहस्त्रबुद्धे होंगे।

कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति

डॉ. तोमर ने बताया कि 14 फरवरी की शाम कालिदास संस्कृत अकादेमी के मुक्ताकाशी मंच से पद्मश्री कैलाश खेर द्वारा ” एकात्म चेतना अनहद नाद विषय पर संगीत संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रथम आओ-प्रथम पाओ आधार पर होगा। इसके लिए पास अनिवार्य होगा,जोकि नि:शुल्क मिलेंगे। पास के लिए अक्षरा किड्स एकेडमी,महाकाल वाणिज्य केंद्र,नानाखेड़ा पर सम्पर्क करना होगा। केवल 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसीप्रकार तीन दिवसीय आयोजन में जो शामिल होना चाहेगा,उसे एक हजार रू. पंजीयन शुल्क देना होगा। इसमें प्रशिक्षण,एक समय के भोजन,अल्पाहार की व्यवस्था तीन दिन तक रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top