झज्जर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला में बुधवार को आयोजित समाधान शिविरों में अधिकतर फरियादी संतुष्ट होकर गए। जिले में कुल 22 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ व नगर पालिका बेरी में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के सभी सात ब्लॉक में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
डीसी ने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में जिले में कुल 22 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। नगर परिषद झज्जर में डीएमसी परवेश कादयान द्वारा शिकायतों पर सुनवाई की गई। शिविर में कुल सात नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया व अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद बहादुरगढ़ में कुल 2 शिकायतें आई व दोनों का ही मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बेरी नगर पालिका में कुल दो शिकायतें प्राप्त हुई व दोनों का मौके पर ही समाधान किया गया।
इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा जिले के सातों ब्लॉक में बीडीपीओ के स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल सात शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई।
समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों ने सरकार के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का बेहतर जरिया है। अधिकारी इस मौके पर ही गंभीरता के साथ समस्याओं का समाधान करते हैं।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज