अररिया 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर नागरिक संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को एकदिवसीय धरना दिया गया। समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन में शहर के बीचों बीच भाग से रेलवे ट्रैक के गुजरने और लगातार रेलवे फाटक बंद रहने के कारण उत्पन्न नासूर बनी जाम की समस्या के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। संचालन पार्षद गुड्डू अली के द्वारा किया गया। धरना में समिति के सदस्यों के अलावे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों,व्यवसायियों और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।
धरना को लेकर समिति सदस्य शाहजहां शाद ने बताया कि शहर के बीचो-बीच रेलवे लाइन गुजरने से प्रतिदिन अधिकांश समय रेलवे फाटक बंद रहता है।जिसके के कारण आम जनमानस को काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ता है।समस्या के समाधान को लेकर धरना दिया गया है और अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।श्री शाद ने बताया कि समस्या समाधान के रूप में अविलंब सुभाष चौक केजे 65 पर ओवरब्रिज निर्माण, पुराना रेलवे फाटक ज्योति मोड़ केजे 64 पर लाइट लाइट रैम्प फुटओवरब्रिज निर्माण, पटेल चौक केजे 63 पर अंडरपास सदर रोड से अस्पताल रोड निर्माण के बीच निर्माण हेतु मांग,वर्तमान केजे 64 के गेट की चौड़ाई को और बढ़ाने तथा रास्ते का उन्ननीकरण किया जाने ,सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर एक चार दिशाओं की ओर जाने वाले उच्च स्तरीय आरओबी का निर्माण की मांग की गई है।धरना प्रदर्शन उपरांत समिति सदस्यों के द्वारा स्टेशन अधीक्षक मनोज झा को मांग पत्र सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, विद्यानंद पासवन, रहमत अली, आदर्श गोयल, पूनम पण्डिया, अमित पूर्वे, गुड्डू अली, विनोद सरावगी, राहिल खान, पार्षद बुलबुल यादव, वाहिद अंसारी, हसमत सिद्दिकी, सैफ अली खान, तहसीन आलम, गोपाल कृष्ण सोनू, उद्योगपति मांगीलाल गोलछा,मौकाना आस मुहम्मद,आदिल खान,पार्षद इरशाद सिद्दिकी, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर