हरदोई, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जनपद में नगर पालिका परिषदों की सीमा में रहने वाले आम नागरिकों की दैनिक जीवन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट, सड़क तथा नाली निर्माण, जलापूर्ति, सीवेज जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। इसलिए आयुक्त लखनऊ मण्डल ने नगर पालिका स्तर पर आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलोंं का निराकरण व्यवस्था लागू किया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त नगर पालिकाओं के सभा कक्ष में प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिशासी अधिकारी, विहित प्राधिकारी वियमित क्षेत्र, जलकल, जल निगम, लोक निर्माण विभाग एवं पालिका के सभी अनुभागों के वरिष्ठतक अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरदोई में 30 जुलाई, 27 अगस्त को शाहाबाद में, 24 सितम्बर को सण्डीला में, 29 अक्टूबर को बिलग्राम में, 26 नवम्बर को पिहानी में और 31 दिसम्बर को साण्डी में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसमें लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला